जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने शनिवार को कहा कि राज्य में आतंकियों और आतंकी समूहों पर लगातार कार्रवाई हो रही है। इस साल अब तक 12 सफल ऑपरेशन चलाए गए हैं। इनमें 25 आतंकी मारे गए हैं। कश्मीर क्षेत्र में 9 और जम्मू क्षेत्र में सक्रिय 3 से 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आतंकियों की मदद करने वाले 40 ओवर ग्राउंड वर्कर्स को भी पकड़ा है।
सिंह ने कहा, ‘‘कश्मीर की मौजूदा स्थिति पहले से काफी बेहतर है। हमने कई आतंकी संगठनों के नेताओं को खत्म किया है और कई खत्म किए जाने वाले हैं।’’ डीजीपी सिंह ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे को देखते हुए सुरक्षा से जुड़े सभी एहतियात बरते जा रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को मिली धमकी
इस बीच जम्मू कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को धमकी देने का मामले सामने आया। एक फेसबुक यूजर ने शनिवार को पोस्ट लिखकर अधिकारी को गंभीर चेतावनी दी थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नागरिकों को डराने के लिए यह मैसेज किया गया था। आरोपी के खिलाफ श्रीनगर के साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
शनिवार तड़के दो आतंकी मारे गए
इससे पहले दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। शनिवार तड़के मारे गए दोनों आतंकियों के शव और भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक, आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। मारे गए आतंकियों की पहचान कश्मीर निवासी नवीद भट उर्फ फुरकान और अकीब यासीन भट कौमोर के तौर पर की गई। फुरकान लश्कर का शीर्ष कमांडर था।