इकोनॉमी के सभी सेक्टर में सुधार के लिए 9 लाख करोड़ रुपए का पैकेज चाहिए

उद्योग संगठन एसोचैम ने कोरोनावायरस से हुए नुकसान से सभी सेक्टर की रिकवरी के लिए 100-120 अरब डॉलर (7.50 लाख करोड़-9 लाख करोड़ रुपए) के पैकेज की मांग की है। एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा है कि रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दर में कमी करना शॉर्ट टर्म उपाय हो सकता है, लेकिन सरकार को काफी कुछ करने की जरूरत होगी।


कच्चा तेल सस्ता होने से देश को 3.75 लाख करोड़ का फायदा होगा: एसोचैम
सूद का कहना है कि इस वक्त महंगाई बढ़ने का खतरा नहीं है, सरकार को इसका फायदा उठाना चाहिए। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट की वजह से भी देश को 50 अरब डॉलर (3.75 लाख करोड़ रुपए) का फायदा होगा। सूद ने कहा कि आरबीआई का कदम इकोनॉमी के लिए फायदेमंद होगा, लेकिन यह अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए पर्याप्त नहीं है।


सरकार 1.70 लाख करोड़ का पैकेज पहले ही घोषित कर चुकी
गरीबों, मजदूरों और किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने 26 मार्च को 1.70 लाख करोड़ रुपए का पैकेज घोषित किया था। इसमें गरीबों को 5 किलो अतिरिक्त अनाज और एक किलो दाल तीन महीने तक फ्री देने की घोषणा की गई थी। महिला महिला जनधन खाताधारकों को अगले तीन महीने तक 500 रुपए हर महीने देने का ऐलान भी किया गया। साथ ही छोटी कंपनियों के कर्मचारियों का पीएफ योगदान तीन महीने तक सरकार भरेगी। इनके अलावा भी कई ऐलान किए गए थे।


आरबीआई ने कर्ज सस्ता किया, ईएमआई में भी तीन महीने की राहत दी
सरकार के पैकेज के अगले ही दिन यानी 27 मार्च को आरबीआई ने रेपो रेट में 0.75% कमी का ऐलान किया। इससे कर्ज सस्ते हो गए हैं। इसके साथ ही लोन की किश्त चुकाने में तीन महीने की राहत भी दी गई है। लेकिन, लोन का समय तीन महीने बढ़ जाएगा। आरबीआई ने कंपनियों के वर्किंग कैपिटल लोन पर ब्याज में भी तीन महीने की राहत दी है।


Popular posts
एन-95 मास्क का इमरजेंसी में इस्तेमाल, कुछ दिन तक सामान्य मास्क रियूज कर रहे
सांस लेने में दिक्कत, सीने में दर्द और काम नहीं कर पाने की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें, शरीर का तापमान जरूर चेक करते रहें
Image
अपने ही सांसदों के लिए कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा- जेबकतरों को फांसी पर नहीं चढ़ाया जा सकता, भाजपा बोली- ऐसी तुलना दुर्भाग्यपूर्ण
राज्य में आज 21 नए पॉजिटिव मिले, जिनमें 9 तब्लीगी जमात से; भीलवाड़ा में 13 अप्रैल तक महाकर्फ्यू
Image
बलोच फ्रीडम फाइटर्स के हमले में 16 फौजी मारे गए, सैनिकों के हथियार भी लूटे- सेना ने चुप्पी साधी