डकैत ने बिना किसी रंजिश के 15 साल के बच्चे की गाेली मारकर हत्या की, गुस्साए ग्रामीणाें ने प्रदर्शन किया

कराैली जिले के गांव माढ़ी भाट बरूला में डकैत रामवीर गुर्जर ने बिना किसी रंजिश के 15 साल के बच्चे तेजराम गुर्जर की गाेली मारकर हत्या कर दी और फरार हाे गया। गुस्साए ग्रामीणाें ने प्रदर्शन किया और बच्चे का शव उठाने से इनकार कर दिया। एसपी अनिल बेनीवाल के आश्वासन के बाद वे शव उठाने पर राजी हुए। डकैत की धरपकड़ के लिए पुलिस डांग क्षेत्र में दबिश दे रही है।


परिजनों से भी कोई रंजिश नहीं


बच्चे और उसके परिजनाें की डकैत से काेई रंजिश नहीं थी। आशंका जताई जा रही है कि डकैत ने बालक से शराब या कोई अन्य चीज मंगाने काे कहा, लेकिन बालक ने मना किया ताे गाेली मार दी। डकैत ने उसकी पीठ में गोली मारी, जो आर-पार हाे गई। बच्चे के पिता की करीब 10 साल पहले मौत हो चुकी है। उसका बड़ा भाई अहमदाबाद में काम करता है, जबकि एक बहिन की हाल ही शादी हुई थी, जबकि एक अन्य बहिन उससे छोटी है।Image result for daket murder in karoli