नागरिकता बिल पर पलटी शिवसेना, उद्धव बोले- हम आगे नहीं करेंगे बिल का समर्थन

 लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल (Citizenship Amendment Bill) का समर्थन करने वाली शिवसेना ने मोदी सरकार को घेरा है. शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा, 'हम नागरिकता संशोधन बिल पर आगे तब तक सरकार का समर्थन नहीं करेंगे, जब तक कुछ बातें स्पष्ट नहीं हो जाती.

उद्धव ठाकरे ने कहा, 'जो कोई असहमत होता है, वह देशद्रोही होता है, यह (बीजेपी) उनका भ्रण है. यह एक भ्रम है कि केवल बीजेपी को ही देश की परवाह है. हमने राज्यसभा में नागरिकता संशोधन में कुछ बदलाव के सुझाव दिए हैं. हम चाहते हैं कि राज्यसभा में इसे गंभीरता से लिया जाए.' उद्धव ठाकरे ने कहा, 'सराकर को यह स्पष्ट करना चाहिए कि ये शरणार्थी कहां रहेंगे?  किस राज्य में रहेंगे?


'महाराष्ट्र के सीएम ने कहा, 'शिवसेना किसी को अच्छा या बुरा लगने के लिए कुछ नहीं करती, हमारे लिए देश सबसे आगे है. नागरिकता बिल को लेकर सोमवार को ही हमने अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी थी. शिवसेना ने लोगसभा में बिल के समर्थन में वोट किया था. घुसपैठियों को बहार करना ही हमारी प्रमुख भूमिका रही है. शिवसेना को क्या स्टैंड लेना है ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है.'