160 रुपये प्रति किलोग्राम हुई प्याज की कीमत! जानिए आपके शहर में क्या है भाव

प्याज (Onion Price Today) की बढ़ती कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही है. देश के कई शहरों में कीमतें 160 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गई है. हालांकि, प्याज की बढ़ती कीमतों (Onion Price Soar) को काबू करने के लिए सरकार ने एक बार फिर स्टॉक लिमिट कम कर दी है. नए नियम के मुताबिक अब रिटेलर सिर्फ 2 मेट्रिक टन प्याज रख सकेंगे. इसके अलावा सरकार ने राज्यों को प्याज व्यापारियों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, नासिक में मिस्र से प्याज आने लगा है. इस वजह से थोक और खुदरा भाव में कुछ नरमी देखने को मिली है.


आइए जानें देश के बड़े शहरों क्या है प्याज के भाव?


(1) देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में प्याज की कीमतें मंगलवार को 150 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहंच गई है. फिलहाल प्याज 150-160 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.


(2) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक किलोग्राम प्याज 100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. वहीं, नोएडा , गुरूग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में कीमतें 90-100 रुपये प्रति किलोग्राम है.



(3) पंजाब के कई बड़े शहरों में प्याज के दाम 90-100 रुपये प्रति किलोग्राम है.


(4) हिमाचल की राजधानी शिमला में प्याज की कीमतें 80-100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए है.


(5) राजस्थान की राजधानी जयपुर में कीमतें 80-90 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.


(6) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक किलोग्राम प्याज 110 रुपये में मिल रही है.


(7) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्याज के भाव 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए है.


(8) असम के बड़े शहर गुवाहाटी में कीमतें 100-120 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.


(9) वहीं, दक्षिण भारत में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक किलोग्राम प्याज के दाम 135 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए है.


(10) तमिलनाडू के कोयम्बटूर में प्याज के दाम बढ़कर 120 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए है.


(11) गुजरात के बड़े शहरों में प्याज के दाम 100-120 रुपये प्रति किलोग्राम है.


अब आलू भी हुए महंगे- दाल और प्याज के बाद अब आलू और खाने के तेल आम आदमी की परेशानी बढ़ा सकते हैं. पिछले एक हफ्ते में आलू की कीमत में 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.