राजस्थान (Rajasthan) में जल्द ही ट्रेनें फर्राटे से दौड़ेंगी (Run Fast). डीजल इंजनों से होने वाले प्रदूषण (Pollution) से भी प्रदेश को बड़ी राहत (Relief) मिलने वाली है. रेलवे वर्ष 2023 तक प्रदेश के 14 रेल खंडों को विद्युतीकृत (Electrified) करेगा. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) सहित शेष गैर विद्युतीकृत बड़े रेल मार्गों के विद्युतीकरण के लिए प्रस्ताव को अनुमोदित (Approved) कर दिया है. इन पर अब कार्य चल रहा है.
साल 2018-19 में स्वीकृत की गई थी योजनाएं
राजस्थान के करीब 14 रेल खंडों का वर्ष 2022-23 तक विद्युतकरण करना प्रस्तावित है. इनमें जोधपुर, अजमेर, बीकानेर और जयपुर मंडल के रेल खंड शामिल हैं. ये योजनाएं साल 2018-19 में स्वीकृत की गई थी. राजस्थान में दो रेलवे जोन के अंतर्गत ट्रेनों का संचालन होता है. पहला उत्तर पश्चिम रेलवे है जिसका मुख्यालय जयपुर है. इस जोन के अधिकार क्षेत्र में कोटा मंडल को छोड़कर राज्य के सभी मंडल आते हैं.